JHARKHAND : धनबाद गर्म ओबी डंप की चपेट में आने से आधे दर्जन लोग झुलसें
नियमों को ताक पर रखकर आउटसोर्सिंग कंपनियां ओबी डंप कर रही है लगातार गर्म ओबी डंप करने से लोगों के झुलसने के मामले भी सामने आते रहे हैं ताजा घटनाक्रम में बुधवार की सुबह गोधर काली बस्ती के समीप बीएलसीसी के आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा गर्म ओबी फेंकने से शौच को गई महिलाएं और बच्चे झुलस गए आनन फानन में स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए Smmmch में भर्ती कराया जहां बर्न वर्ड में सभी का इलाज चल रहा है।
पूरे मामले पर जानकारी देते हुए परिजन राहुल कुमार ने बताया कि बीसीसीएल एवम उसके अधीन कार्य कंपनी के अधीन कार्य कर रही आउटसोर्सिंग कंपनियां मनमानी करती है और नियमों के अनदेखी कर रही है लगातार गर्म ओबी नीचे फेंका जाता है जिससे आसपास के लोग खतरे में रहते हैं सुबह सभी शौच को गए थे उसी समय गर्म ओबी फेकने से सभी झुलस गए चीख पुकार मचने के बाद सभी लोग जमा हो गए और SNMMCH में इलाज हेतु भर्ती कराए हैं। करीब 5 से 6 लोग झुलस गए हैं कुछ का निजी तो कुछ का स्थानीय नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है।
वहीं SNMMCH पहुंचे झामुमो के केन्द्रीय सदस्य जग्गू महतो ने बताया कि बीसीसीसीएल की मनमानी के कारण इस प्रकार की घटनाएं घटित होती है आउटसोर्सिंग कंपनियां भी नियमों के अनदेखी कर ओबी डंप करती है सभी के खिलाफ आंदोलन की जाएगी।
बता दे की नियम के मुताबिक कोलयरी क्षेत्र में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनियों को ओबी को पानी देकर लगातार ठंडा करने के बाद ही डंप करने का प्रावधान है किसी भी हाल में गर्म ओबी डंप नहीं करना है हाल ही में प्रदूषण नियंत्रण विभाग के क्षेत्रीय पदाधिकारी रामप्रवेश कुमार ने भी लगातार मिल गए शिकायतों पर कई क्षेत्रों का निरीक्षण कर स्पष्ट निर्देश दिए थे कि गर्म ओबी डंप नहीं करना है मगर आउटसोर्सिंग कंपनियां नियमों के अनदेखी करती है और इसका नतीजा लगातार ओबी से झुलसने की घटनाएं देखने व सुनने को मिलती है।