बहरागोड़ा के चौरंगी जलमीनार खराब होने 1600 परिवार में नहीं हो रहा है जलापूर्ति
बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के चौरंगी स्थित पीएचडी विभाग से संचालित पेयजलापूर्ति बंद होने मौदा तथा पाथरी पंचायत के कई गाँव कुलियंक,मधुआबेड़ा,गोहालडीहि,बामडोल,पिपली, रघुनाथपुर, बड़ामचाटी, कालापड़ासिया गांव में जलापूर्ति नहीं हो रही है. इन गांवों के ग्रामीण पेयजल के लिए परेशानियां झेल रहे हैं.
जलापूर्ति बंद होने से लगभग 1600 परिवार के सम्मुख पेयजल संकट गहरा गया है. इससे लोगों को अपने नजदीक अवस्थित चापाकल या सोलर जल मीनार से पानी लाना पड़ता है.
ग्रामीणों का कहना है कि 2 सितंबर को पीएचडी विभाग के अधिकारियों संग बैठक कर जामशोला स्थित सुवर्णरेखा नदी में लगे मोटर को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया गया था. फिर विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पुराने मोटर को बदलकर नया मोटर लगाया गया था.
इससे कुछ ही दिन पेयजल की सप्लाई होने के बाद पुन: बंद हो गया है. इससे विभाग की ओर से अभी तक पेयजल सप्लाई नहीं कर पाने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश हैं. जिसको देखते हुए बहरागोड़ा के युवा समाजसेवी अरिजीत जाना ने मंत्री बन्ना गुप्ता जी को ट्वीट के माध्यम से गुहार लगाया कि जल्द से जल्द जलापूर्ति हो सके