जमशेदपुर मे आगामी 30 सितम्बर से सरना ट्रॉफी 2023 का आयोजन उलीडीह फुटबाल मैदान मे किया जा रहा है, दो दिवसीय इस टूर्नामेंट मे 16 टीमें शामिल हो रही है.
इसकी जानकारी एक वार्ता के दौरान दी गई, इसके प्रयोजक जय महाकाल सेवा संघ के मुख्य संयोजक नीरज सिंह ने कहा की यह लगातार दूसरे वर्ष का आयोजन है, खेल कों बढ़ावा देने हेतु इसका आयोजन किया जाता है, झारखण्ड राज्य के अलावे दूसरे राज्यों से भी टीमें इसमें शामिल होंगे, खेल दो दिनों तक चलेगा,
जहाँ विजेता टीम कों एक लाख रूपए एवं ट्रॉफी दी जाएगी वहीँ दूसरे विजेता कों 70 हजार रूपए नगद इनाम साथ ही तृतीय एवं चतुर्थ विजेता कों 40 हजार नगद एवं ट्रॉफी प्रदान की जाएगी.