गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को अहले सुबह लगभग दो घण्टे तक हुई तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ। कांडी-मोखापी मोड़ सड़क स्थित चोरांटी नदी पर निर्माणाधीन पुल के बगल में बना डायवर्शन तेज बारिश में बह गया।आज लेकर यह डायवर्शन पांचवी बार बहा है। इसके बहने से उक्त सड़क पर आवागमन बन्द हो गया। लोग पांच किलोमीटर घूम कर सेमौरा पतिला मोड़ होकर आना जाना कर रहे हैं। संवेदक द्वारा उक्त डायवर्शन का मजबूत निर्माण कभी नहीं किया गया।
मात्र दो फिट ब्यास का ह्यूम पाइप डालकर अगल बगल की मिट्टी से ढक दिया जाता है।जबकि पानी के तेज बहाव में पूरा डायवर्शन बह जा रहा है। उक्त सड़क बिहार व मोहम्मद गंज रेलवे स्टेशन को जोड़ती है।जबकि उक्त सड़क में एक पेट्रोल पंप भी है। सड़क बन्द होने से उक्त पेट्रोल पंप पर भी लोग नही पहुंच पा रहे हैं। आज की तेज बारिश में पंडी नदी में तेज बाढ़ देखा गया। नदी उफान पर है।उधर तेज बारिश से अधौरा गांव निवासी इस्लाम अंसारी का कच्चा घर ध्वस्त हो गया। रहमान मियां का भी कच्चा घर का एक भाग ढह गया। साथ ही इसी गांव के शम्भू साह के घर व दुकान में वर्षा का पानी घुसने से दुकान में रखे लगभग एक लाख का सामान पानी से बर्बाद हो गया।
उन्होंने बताया कि बड़ी मुश्किल से एक एक पैसा जोड़कर दुकान शुरू किया था, जो पानी घुसने से सब बर्बाद हो गया। अधौरा के ही उस्मान अंसारी के घर मे भी सड़क पर बह रहा वर्षा का पानी भर गया। जिससे कच्चा घर की दीवार गीली हो गयी, वह कभी भी ध्वस्त हो सकती है। उधर उधर उत्क्रमित प्रावि तेलियानिजामत के सभी कमरों व परिसर वर्षा की पानी से भर गया। वर्षा के पानी से स्कूल में रखे कागजात व एमडीएम का खाद्यान्न भीग गए। आहर पोखरा सभी आज की बारिश से लबालब भर गए।