06 किमी लम्बी सड़क का बेहतर जीर्णोद्धार कार्य हुआ पूरा
संवाददाता- विवेक चौबे
गढ़वा : राजद के प्रदेश महासचिव सह प्रसिद्ध समाजसेवी नरेश प्रसाद सिंह ने सोनपुरवा गांव के ग्रामीणों के अनुरोध पर करीब 06 किमी लम्बी सड़क का बेहतर जीर्णोद्धार कार्य पूरा करा दिया।
क्षेत्रीय भ्रमण के क्रम में विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कांडी प्रखंड के सोनपुरवा गांव के ग्रामीणों ने सुप्रसिद्ध समाजसेवी सह राजद के प्रदेश महासचिव नरेश प्रसाद सिंह से 15 सितम्बर को बदहाल सड़क जीर्णोद्धार कराने का आग्रह किया था। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा था कि बहुत जल्द ही आपके गांवो की सभी सड़कों का जीर्णोद्धार कार्य करा दिया जाएगा।
जनाग्रह को जनादेश माननेवाले राजद नेता ने तत्काल दो जेसीबी व 06 ट्रेक्टर सहित कामगारों को भेजकर मिशन जनकल्याण के तहत मेन रोड से लेकर सोनपुरवा बजरंगबली मन्दिर तक, उप स्वास्थ्य केंद्र से लेकर योगेन्द्र राम के घर होते हुए प्राथमिक विद्यालय डिहवार टोला तक, अधौरा तीन मुहान से लेकर संतोष साव के घर तक व मेन रोड से लेकर नवडीहवा चन्द्रिका यादव के घर तक करीब 06 किमी लम्बी बदहाल सड़को की अपनी उपस्थिति में मिशन जनकल्याण के तहत अपनी निजी कमाई कि राशि खर्च कर बेहतर जीर्णोद्धार कार्य पूरा करा कराया। ग्रामीणों ने राजद नेता नरेश प्रसाद सिंह के द्वारा अपनी निजी कमाई कि राशि खर्च कर इतनी लम्बी सड़को की जीर्णोधार कार्य कराने के प्रति आभार प्रकट किया।
मौके पर अली हुसैन अंसारी, राम चन्द्र राम, नरेश साह, राम लखन साह, चन्द्रिका यादव, सुर्य देव यादव, विन्देश्वरी चौधरी, विरेन्द्र यादव, राम सेवक राम, हरिश्चन्द्र पाल, रामेश्वर पाल सहित कई लोग उपस्थित थे।