जानें कोल्हान की सुर्खियां
सिंभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के चुनाव को लेकर मैदान में उतरे टीम अपनी अपनी जीत को लेकर जी तोड़ मेहनत करने में जुटे हुए हैं,इधर मुनका केडिया टीम ने साकची बाजार में भ्रमण कर वोट देने की अपील की
आदिवासी एकता मंच, झारखंड ने आज अपना पहला लाइब्रेरी किया उद्घाटन
आयुक्त उत्पाद, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर
के निर्देशानुसार गुप्त सूचना पर कोवली थाना अंतर्गत साहू पाड़ा में अवैध विदेशी शराब विनिर्माण केन्द्र का उद्भेदन किया गया
आदिवासी एकता मंच, झारखंड ने आज अपना पहला लाइब्रेरी क्रमश: बेकाे और पलासबनी पंचायत अंतर्गत डालापानी और पलासबनी गांव में उदघाटन किया
लाइब्रेरी का उद्घाटन गांव के ही माझी बाबा और वार्ड सदस्य के हाथों संपन्न किया गया ।
डिमना से लेकर नारगा तक आठ पंचायत है, जो एक आदिवासी बहुल क्षेत्र है और इस क्षेत्र का भी यह पहला लाइब्रेरी है ।
आदिवासी एकता मंच, झारखंड ने देखा कि इस क्षेत्र के आदिवासी समाज के छात्र छात्राएं बहुत कम संख्या में सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं में शामिल होते है ।समाज के बहुत सारे छात्र छात्राएं किताब कॉपी के कमी के कारण पढ़ाई भी अधूरा ही छोड़ देते है। मंच समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कटिबद्ध है । जिस वजह से मंच ने लाइब्रेरी खोलने का निर्णय लिया था।
आने वाले दिनों में मंच हर पंचायत में एक एक लाइब्रेरी खोलने का काम करेगा ।
उक्त उद्घाटन कार्यक्रम में मंच के अध्यक्ष दीनबंधु भूमिज, सचिव छोटू सोरेन सक्रिय सदस्य अर्जुन सोरेन, सुनीता टुडू, सुकलाल टुडू, सालगै, सुनील हेंब्रम, राजाराम मुर्मू, जैकब किस्कू, पन्नालाल सोरेन, लक्ष्मण हेंब्रम, सतीश सिंह, विजय सोय के साथ साथ दोनों गांव के ग्रामीण सम्मिलित थे ।
सिंभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के चुनाव को लेकर मैदान में उतरे टीम अपनी अपनी जीत को लेकर जी तोड़ मेहनत करने में जुटे हुए हैं,इधर मुनका केडिया टीम ने साकची बाजार में भ्रमण कर वोट देने की अपील की
इसी माह सिंभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स का चुनाव होना है, जहां एक तरफ सुरेश सोंथालिया टीम मैदान में उतरी है तो वहीं दूसरी तरफ मुनका केडिया टीम जी तोड़ मेहनत कर लोगो से वोट के लिए अपील कर रही है, इसी क्रम में मुनका केडिया टीम ने साकची बाजार का भ्रमण कर चैम्बर के सदस्यों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैजानकारी देते हुए अध्यक्ष पद के लिए चुनावी मैदान में उतरे विजय आनंद मुनका ने कहा कि उनके कार्य के आधार पर व्यवसायी उन्हें और उनकी टीम को वोट देकर विजय बनाएंगे
आयुक्त उत्पाद, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर
के निर्देशानुसार गुप्त सूचना पर कोवली थाना अंतर्गत साहू पाड़ा में अवैध विदेशी शराब विनिर्माण केन्द्र का उद्भेदन किया गया ।
छापामारी में रॉयल प्लेयर, स्टर्लिंग रिज़र्व B-7, मैक डोवेल्स न. 1, किंग्स गोल्ड एवं गोवा किक ब्राण्ड के विभिन्न पैक साइज का बोतलबंद अवैध विदेशी शराब कुल- 63.975 ली०, तैयार रंगीन तरल शराब करीब: 50 लीटर, स्पिरिट: 35 लीटर, कैरामेल: 1 लीटर, खाली PET बोतल, विभिन्न ब्रांडो का कॉर्क सहित ढक्कन, नकली आसंजक बरामद किए गए तथा अवैध विदेशी शराब के विनिर्माण में संलिप्त दो अभियुक्तों को घटनास्थल से गिरफ्तार किया गया । शराब कारोबारियों के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया जा रहा है।
रेस्टोरेंट में लगी आग
जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत स्टेशन रोड स्थित भूक प्यास रेस्टोरेंट के किचन में आग लग गई, रेस्टोरेंट के चिमनी से धुआं उठता देख स्थानीय लोगों ने जुगसलाई थाने और अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी जहां स्थानीय लोगों और अग्नि शमन विभाग की तत्परता से एक बड़ी घटना होने से बचा लिया गया
मिली जानकारी के अनुसार रेस्तरां कर्मचारी खाना बना रहा था कि अचानक तेल में आग लग जाने की वजह से किचन को आग ने अपनी चपेट में ले लिया, स्थानीय लोगों ने रेस्तरां की चिमनी से धुंआ निकलता देख इस घटना की जानकारी जुगसलाई पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी, देर ना करते हुए स्थानीय लोग और अग्निशमन विभाग की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ी घटना होते होते बच गई, जानकारी देते हुए जुगसलाई पुलिस पदाधिकारी एस के राय ने बताया कि आग लगने की सूचना पर अग्निशमन विभाग को जानकारी दी गई जहां वक्त रहते आग पर काबू पा लिया गया उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही साफ हो पाएगा की आग लगने के पीछे मुख्य कारण क्या है
–एस के राय पुलिस पदाधिकारी
जमशेदपुर
देश के प्रधानमंत्री ने आज अपने जन्मदिन पर आज पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरूआत की है , जिसका लाइव प्रसारण जमशेदपुर के सीतारामडेरा टाउन हॉल मे किया गया । इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप मे केन्द्रीय मंत्री एल मुरुगन , विशिष्ट अतिथि मे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता , सांसद विद्युत वरण महतो और विधायक उपस्थित थे ।
इस मौके पर भारी संख्या मे वैसे छोटे छोटे कारीगर जो अपनी हाथों से विभिन्न समान बनाकर रोजगार करते है । देश के प्रधानमंत्री को सुनने पहुंचे थे । टाउन हॉल मे स्टॉल भी लगाये गये थे ।
लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री एल मुरूगन ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री ने वैसे कारीगरों को सौगात दिया है , जो अपनी मेहनत से रोजगार मे लगे है । वैसे लोगों को प्रशिक्षण से जोड़ा जायेगा । प्रशिक्षण के बाद एक लाख रूपये बिना किसी ब्याज और गारंटी के दिये जायेंगे । छोटे छोटे कारीगर – मोची , लोहार , कुम्हार , काठपेन्टर समेत सभी कारीगरों को इसका लाभ मिलेगा ।
कार्यक्रम मे लोगों को सांसद विद्युत वरण महतो , स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी संबोधित किया ।
इस मौके पर 18 कारीगरों को 15000 रुपए कीमत का टूल किट का वितरण भी किया गया ।