आंध्रा संगम सिदगोड़ा के हीरक जयंती पर आयोजित भव्य गणेश पूजा पंडाल का उद्घाटन राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया
आंध्रा संगम सिदगोड़ा गणेश पूजा के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित हीरक जयंती के अवसर पर तैयार किए गए भव्य गणेश पूजा पंडाल का
उद्घाटन राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने फीता काट और दीप प्रज्वलित कर किया, पंडाल के उद्घाटन के अवसर पर अपने संबोधन में रघुवर दास ने कहां की भगवान गणेश लोगो के कष्ट निवारक, विघ्नहर्ता के रूप में पूजे जाते है, दक्षिण भारतीय लोगो का प्रत्येक आयोजन बहुत ही विधि विधान के साथ संपन्न किया जाता है,
उद्घाटन कार्यक्रम में विशेष रूप से भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार उपस्थित थे, आंध्रा संगम के अध्यक्ष वाई आनंद राव ने रघुवर दास और दिनेश कुमार, भूपेंद्र सिंह, अमरजीत सिंह राजा को स्मृति चिन्ह और दक्षिण भारतीय खंडवा भेंट कर स्वागत किए, रघुवर दास ने भगवान गणेश के समक्ष नारियल फोड़ कर
जग कल्याण की कामना की, उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यरूप से कमलेश सिंह, आई वेंकटरामना राजू, के राजू राव, एन आर के राव, ईश्वर राव, वाई आनंद राव श्रीनू राव,रवि राव ,शेखर राव, बी आर सी राव, एन आर के राव, के राजू राव, अप्पल राजू, रमण राव, महेश, जी नागेश, एन प्रभाकर राव और अप्पा राव उपस्थित थे।