बेगूसराय के टॉप 20 अपराधी शालीग्राम पासवान एक देशी कट्टा ,सात जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार
बेगुसराय:- भगवानपुर थाना क्षेत्र के गाड़ा गांव से बीती रात जिले के टॉप 20 अपराधी शालिग्राम पासवान को भगवानपुर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. इस सम्बन्ध में थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जब मैं और एस आई विनोद पाल बीएमपी पुलिस बल के साथ पहुँचा तो शालिग्राम पासवान पुलिस पर गोली फायरिग कर दिया . लेकिन पुलिस ने अपना बचाव करते हुए उसे दबोचने में सफलता प्राप्त किया शालिग्राम के पास से एक देशी कट्टा ,सात जिंदा कारतूस ,एक खोखा बरामद किया है .शालिग्राम के पर भगवानपुर ,बछबाड़ा ,तेघड़ा ,वीरपुर, थाने में हत्या लूट, ,मारपीट ,आर्म्स एक्ट के दर्जन भर से अधिक मामले दर्ज है . इस का भगवानपुर, वीरपुर ,तेघड़ा ,सहित अन्य थाना क्षेत्र में आतंक व्याप्त था .शालिग्राम के गिरफ्तारी से पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है .
शालिग्राम का आपराधिक इतिहास इस प्रकार है .
भगवानपुर थाना क्षेत्र में कांड संख्या 124 /14 धारा 323,375 दर्ज है,मंसूरचक थाना कांड संख्या 63/14 धारा 392 दर्ज है , भगवानपुर थाना कांड संख्या 159/14 धारा 302 ,120 बीए दर्ज है ,तेघड़ा कांड संख्या 381 /14 धारा 302,120 बी दर्ज है, भगवानपुर थाना कांड संख्या 205 /14 धारा 302 ,120 बी,वीरपुर थाना कांड संख्या 9/15 धारा 392 , वीरपुर थाना कांड संख्या 10/15 धारा 364,302,201,34,120 बी ,बछबाड़ा थाना कांड संख्या 49/15 धारा 392,दर्जन भर मामले दर्ज हैं ।