, रामगढ:श्री मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट द्वारा एक भव्य और विशाल ध्वजा सह शोभा यात्रा निकाली गई
रामगढ़: रामगढ में श्री मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित पांच दिवसीय 17 वा भादो अमावस्या महोत्सव का आयोजन दादी मंदिर के भव्य प्रांगण में प्रारंभ हो गया। सारे दादी मंदिर परिसर को कोलकाता के प्रसिद्ध मालियों द्वारा विदेशी फूलों से सजाया जा रहा है रंग बिरंगी लाइट लगाई गई है
मंगलवार को भव्य शोभायात्रा दादी मंदिर के प्रांगण से एक भव्य और विशाल ध्वजा सह शोभा यात्रा निकाली गई । जो सुभाष चौक, लोहा टोला, गोला रोड, झंडा चौक, थाना चौक, सुभाष चौक होते हुए मंदिर परिसर पहुंचकर समाप्त हुई। इस शोभा यात्रा बहुत ही सुंदर और आकर्षक जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं दादी जी की ध्वजा,
त्रिशूल एवं शंख लेकर चलें। दादी जी का दरबार भी नगर भ्रमण में साथ साथ रहा। शोभा यात्रा का विशेष आकर्षण जमशेदपुर के राहुल शर्मा एंड पार्टी के द्वारा विभिन्न प्रकार की झांकियों को दर्शाया गया ।जिसमें विशेष रूप से भस्म आरती को दर्शाया गया । साथ ही श्री मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट ने शहर के सभी धर्म प्रेमियों से भादो अमावस्या महोत्सव में शामिल होने की आग्रह किया।
इंदर अग्रवाल