झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति की ओर से राजधानी रांची में प्रदर्शन
झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति की ओर से राजधानी रांची स्थित पुराना विधानसभा के पास से एक रैली झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद कार्यालय तक शांतिपूर्ण तरीके से निकलकर कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के पीछे का उद्देश्य झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के द्वारा संचालित उत्कृष्ट विद्यालयों में आउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा दिए गए कर्मचारी के वेतन में लगातार कटौती एवं अन्य मांग को लेकर रहा.
प्रदर्शन कर रहे उत्कृष्ट विद्यालय में कार्यरत महिला कर्मचारी का कहना है कि हमारे वेतन मान को लेकर जॉइनिंग के समय 18 हजार की बात की गई थी पर 18 हजार वेतन अब तक नहीं मिल पाया है और लगातार हमारे वेतन में कटौती की जा रही है
वहीं इनके मांगों के समर्थन में आए छात्र नेता का कहना है कि झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के आउटसोर्सिंग कंपनी वहां कार्यरत कर्मचारियों के साथ अपनी मनमानी पर उतारू है झारखंड सरकार को इस आउटसोर्सिंग कंपनी को अभिलंब ब्लैक लिस्ट की जानी चाहिए एवं कार्यरत कर्मचारी की नियुक्ति स्थाई की जाए