सुवर्ण वनिक समाज पूर्वी सिंहभूम का रवि मांझी दोबारा अध्यक्ष बने… संजय दता सचिव व सनोज चंद्र कोषाध्यक्ष के पद पर निर्विरोध जीत दर्ज किया….फोटो है दिलीप 1, सुवर्ण वनिक समाज के पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी के नवनिर्वाचित पदाधिकारी. पटमदा : सुवर्ण वनिक समाज पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी का रवि मांझी दोबारा अध्यक्ष बने, जबकि संजय दता सचिव व सनोज चंद्र जिला कोषाध्यक्ष बने. स्वर्ण वनिक समाज पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी का मतदान बाराद्वारी स्थित सामुदायिक भवन में रविवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. अपहरण 4:00 बजे से संध्या 7:00 बजे तक जारी मतदान के दौरान 182 मतदाताओं ने अपना मत का प्रयोग किया. अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रवि मांझी को 132 बोट मिले, जबकि उनके प्रतिदंडी कृपा सिंधु दत्त को 48 बोट मिले. रवि माझी 84 मतों से विजय प्राप्त की. सचिव पद के लिए खड़े उम्मीदवार संजय दत्त एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए खड़े सनोज चंद्र के पक्ष में कोई प्रत्याशी नहीं होने के कारण उन दोनों ने निर्विरोध जीत दर्ज किया. चुनाव संचालन समिति द्वारा तीनों ही उम्मीदवार को प्रमाण पत्र देकर विजय घोषित किया गया. जिला कमेटी के लिए सोनारी, कदमा, मानगो, निर्मलनगर, भुईयाडीह, भालूबासा, सिद्धगोड़ा, बिरसानगर शाखा समिति से आये मतदाताओं ने शांतिपूर्वक अपना मत का प्रयोग किया. चुनाव निर्वाचन पदाधिकारी विश्वनाथ चंद्र, निताई दता, डॉक्टर के एल पाल, विजय चंद्र, संजय कुमार पोद्दार, सतीश दे, गोपाल दता, धोनू चंद्र, पप्पू पोद्दार, निर्मल चंद्र, अमर चंद्र, दिलीप चंद्र पोद्दार व कंचन दता मुख्य रूप से शामिल थे.