जमशेदपुर: अंचल स्तर पर बैंक ऑफ इंडिया जमशेदपुर अंचल की ओर से साकची स्थित होटल जीवा के सभागार में 17 व 18 अगस्त को दो दिवसीय निचले से ऊपर के स्तर तक विचार विमर्श की प्रक्रिया का आरंभिक दौर पूरा किया गया। जिसमें अंचल के अधिकार क्षेत्र से आने वाली सभी 103 शाखाओं के शाखा प्रबंधक ने सहभागिता की। अध्य्क्षता उप महाप्रबंधक एनबिजी झारखंड-छत्तीसगढ़ सुबोध मोहंती, आंचलिक प्रबंधक अमित कुमार, उप आंचलिक प्रबंधक सुकान्त कुमार मोहन्ति ने की।मौके पर सुबोध कुमार ने सूक्षम, लघु एवंम मझले उद्योगों को उचित तृण वितरण की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही अटल पेंशन योजना के लिए विशेष कैम्प लगाने में निर्देश दिया। अमित कुमार ने कृषि क्षेत्रों में उचित तृण वितरण एवम स्वय सहायता से समूहों को प्राथमिकता देने की बात कही। सुकान्त कुमार ने शिक्षा, तृण, स्टैंड उप इंडिया एवम मुद्रा तृणों पर विशेष ध्यान देने पर बल दिया।पीएसबी के लिए विशिष्ट रोड मैप तैयार करने के विचार से बैठक के दौरान अनेक विषयों पर चर्चा हुई, जिसमें डिजिटल भुगतान, पीएसबी में कॉरपोरेट प्रशासन, एम.एस. एम. ई, रिटेल तथा कृषि क्षेत्र को अर्थव्यवस्था बनाने के लिए बैंक तृण प्रदान करना इत्यादि।