चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर , बेगूसराय :लखनपुर पंचायत अंतर्गत अतरुआ ग्राम में श्री बाबा गणिनाथ जन्मोत्सव को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें 151 कुमारी कन्याओं ने भाग लिया तेघरा मधूरापुर गंगा घाट से गंगा जल उठाया गया और अतरुआ गांव बनवारीपुर मल्हीपुर समस्तीपुर होते हुए पुनः मंदिर पर स्थापित किया गया। यह पूजा तीन दिवसीय मनाया जाता है शुक्रवार के रात्रि में जगरना एवं शनिवार की सुबह प्रातः कालीन विधिवत पूजा अर्चना की जाती है एवं रविवार को 24 घंटा अष्टयाम का आयोजन किया जाता है साथ महाप्रसाद भंडारा की व्यवस्था किया जाता है। इस मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष उमाशंकर साह ने बताया कि यह मेला कई वर्षों से लगाते आ रहे हैं और यहां श्रद्धालुओं का भीड़ काफी लगता है। जो भी सच्चे मन से इस दरबार में हाजरी लगाकर मन्नत मांगते हैं उनकी मन्नत भी पूरी होती है। सचिव रामकृष्ण शाह कोषाध्यक्ष जयदेव शाह, उप कोषाध्यक्ष शिव शंकर शाह उपाध्यक्ष कैलाश ओप्पो उप सचिव दीपक कुमार सदस्य अशोक शाह रामनंदन शाह विकास कुमार उपेंद्र शाह राजा शाह राबिनद्र साह फूलों साह चीनी लाल शाह जयदेव शाह एवं समस्त अतरूआ ग्रामवासी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।