ब्रह्माकुमारीज बारीडीह शाखा की ओर से आज विजया गार्डेन मे अध्यात्मिक रक्षाबंधन एवं जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया।इस अवसर पर टाटा मुख्य अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग के प्रमुख डाक्टर बी के राजेश के द्वारा भावनात्मक कल्याण पर सत्र मे उनके द्वारा विस्तार से प्रकाश डाला गया जिसे काफी संख्या मे लोगो ने ध्यान से सुना।
इस सत्र के बाद जन्माष्टमी महोत्सव सह अध्यात्मिक रक्षाबंधन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चो के द्वारा नृत्य, संगीत एवं राधाकृष्णन की मनमोहक झांकियां प्रस्तुत किया गया l
आज के कार्यक्रम मे मुख्य अतिथी डाक्टर बी के राजेश, डाॅ पियूष, ब्रह्माकुमारीज की कोल्हान प्रमुख बहन अंजु विजया गार्डेन शाखा की प्रमुख बहन राजवंती भाइ सुधाकर राव प्रमोद मिश्रा,रविसिह के अलावा काफी संख्या मे व्यक्ति, महिला, पुरुष एवं बच्चो ने भाग लिया।सभी को ब्रह्माकुमारीज के बहनो के द्वारा अध्यात्मिक राखी बांधी गयी।