अच्छे खिलाड़ी के लिए अच्छा स्वस्थ व अच्छे स्वस्थ के लिए नशामुक्त होना जरूरी: विधान सभाध्यक्ष रबिन्द्रनाथ महतो
कुंडहित के कानाकेंद्र में तीन दिवसीय फुटबॉल के फाइनल मैच में पहुंचे स्पीकर
जामताड़ा
कुंडहित के कानाकेंद फुटबॉल मैदान में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मैच में मुख्य रूप से विधान सभाध्यक्ष श्री रबिन्द्रनाथ महतो ने भाग लिया। फुटबॉल कमेटी व ग्रामीणों ने विधान सभाध्यक्ष को आदिवासी के परंपरागत नृत्य से स्वागत किया। फाइनल मैच समारोह को संबोधित करते हुए विधान सभाध्यक्ष ने कहा कि फुटबॉल हमारे गांव, समाज, राज्य व देश का बहुत ही लोकप्रिय खेलों में एक खेल है। इस खेल में जो रोमांच देखने को मिलता है किसी और खेलों में नही देखा जाता है। इस वैश्विक युग मे अनेको चीजों में परिवर्तन हुआ है, लेकिन फुटबॉल खेल ही एकमात्र ऐसा खेल है, जो ग्रामीण क्षेत्र में आज भी मनोरंजन का खेल के रूप में देखा जाता है। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि राज्य के हेमंत सरकार ने खेल नीति बनाई है, जिसमे अव्वल आने वाले खिलाड़ियों को नियोजन भी किया जाता है। खिलाड़ियों को बेहतर तरीके से खेल को खेलने एवं खेल से रोजगार को प्राप्त करने का आह्वान किया। विधान सभाध्यक्ष श्री महतो ने कहा कि युवाओं का एक उम्र होता है, जिसका सदुपयोग करने की अपील की। उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि खिलाड़ियों के लिए स्वस्थ शरीर भी होना बहुत ही आवश्यक है। इसलिए स्वस्थ शरीर को बनाये रखने के लिए नशामुक्त होना भी जरूरी है। आज के मैच में दूर दूर से हजारों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे हुए थे। मौके पर कुंडहित झामुमो प्रखंड अध्यक्ष जोईश्वर मुर्मू, नित्य गोपाल, अफसर हेम्ब्रम, मनोरंजन सिंह, शरम मंडल, निर्मल मन्ना सहित कमेटी के लोग मौजूद थे।