संवाददाता सुमन कुमार
शाम्हो,बेगूसराय: जिले के शाम्हो प्रखंड के अकबरपुर बरारी पंचायत के मध्य विद्यालय,बिजुलिया में चहारदीवारी का काम चल रहा हैं,लेकिन इस कार्य से ग्रामीण बिल्कुल खुश नहीं हैं,उनको इस बात से शिकायत हैं कि काम में पारदर्शिता नहीं बरती जा रहीं हैं और लूट-खसोट हो रहा हैं;प्रोजेक्ट बोर्ड लगाए बिना ही कार्य आरंभ कर दिया गया हैं।ये सब तब हो रहा हैं,जब मुखिया संघ अपने अधिकारों को बचाने के लिए सरकार से लड़ रही हैं,लेकिन यहाँ वह इसी अधिकार का दुरुपयोग कर रही हैं।इसको लेकर ग्रामीणों ने बीडीओ को लिखित आवेदन दिया हैं,जिसपर बीडीओ विनय मोहन झा ने कहा कि इस पर जल्द ही संज्ञान लेंगे।डीपीआरओ ने कहा कि वह आवेदन देखे हैं,यह गलत हो रहा हैं,वह अपने स्तर से इसका जाँच करवायेंगे।