बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत बिष्टुपुर स्थित फिल्टर पंप हाउस के विगत चार दिनों से मोटर जल जाने पर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता के आग्रह पर पूर्व जिप उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह अपने निजी पानी टैंकर से लगातार चार दिनों से निःशुल्क पानी बटवा रहे हैं।
पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने बताया कि पिछले चार दिनों से पूर्व जिप उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह अपने 4000 लीटर वाली निजी पानी टैंकर से दो ट्रिप प्रतिदिन बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के जरूरतमंद स्थान पर पीने का पानी बटवा रहे हैं। इस तरह प्रतिदिन कल 8000 लीटर निःशुल्क पीने का पानी का वितरण हो रहा है।
विदित हो कि इसके पूर्व भी मोटर जल जाने पर पूर्व जिप उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह के निजी टैंकरों से निःशुल्क पानी बटवाया जाता है। वही जिप उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि जब तक मोटर की मरम्मत नहीं होगी तब तक पूर्व की भांति वर्तमान में भी निःशुल्क पानी का वितरण होते रहेगा। इसके लिए पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने उनको धन्यवाद दिए है।