आज दिनाँक 29/8/23 को geria अंचल की और से सरकारी/सहयोगी शिक्षक समन्वय समिति की aur से आयोजित होनेवाली विदाई सह सम्मान, जो दिनांक 3 सितंबर को मध्य विद्यालय खैरा में की जाएगी, आज समिति की aur से शिक्षक प्रतिनिधि श्री राधा विनोद मंडल, श्री संजय jha, श्री नवीन कुमार तथा श्री काजल दास ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, जामताड़ा एवं जिला शिक्षा अधीक्षक, जामताड़ा से मुलाक़ात कर इस कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रण किया। विदित हो कि इस कार्यक्रम में geria शैक्षणिक अंचल से सेवानिवृत्त हो चुके सभी शिक्षको को (सरकारी और सहयोगी)साथ ही साथ ही साथ इस अंचल के प्रखंड शिक्षा padadhikari श्री गिरीश चंद्र मंडल, जो इसी महीने में सेवानिवृत्त होने जा रहे है, इसके अलावा विपरित परिस्थितियों में भी सुदूर गाँव मे शिक्षा में अलख जगाने वाले संकुल साधन सेवी को भी सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम को ।सफल बनाने के इस अंचल के सभी शिक्षक लगे हुए हैं। आयोजक मंडली ने इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए प्रखण्ड के सभी शिक्षकों को अनुरोध करते है।