चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर ,बेगूसराय :भगवानपुर थाना क्षेत्र के पासोपुर गांव चोरों ने शंकर झा उर्फ मलिक झा के घर से पेटी चुराकर भाग गया.घर मालिक ने बताया कि पेटी ने कपड़े,कुछ जेवरात और नगदी रखा हुआ था,जो चोरों ने रात्रि में घर में घुसकर पेटी में रखे सामान सहित चुरा कर फरार हो गया.ग्रामीणों के द्वारा गांव में ही बसे सदा परिवार के घर से साड़ी बरामद किया और इसकी सूचना भगवानपुर पुलिस को दिया. पुलिस मौके पर थाने के ए एस आई सुनील कुमार सिंह पहुंच कर चोरी की घटना की जानकारी ली और जांच सुरू कर दी है ।विदित हो कि लगातार पुलिस की चौकसी के बाद भी चोर चोरी करने में बाज नहीं आ रहे हैं।दहिया ,रसलपुर के बाद अब पासोपुर में चोरी किए जाने का मामला सामने आया है ।इस घटना को पुलिस को गंभीरता से लेना चाहिए और चोरों के विरुद्ध करवाई करना चाहिए ।आखिर लगातार पुलिस को चुनौती देते हुए चोरी की घटना करने में चोर बाज नही आ रहे हैं जो सबालिय निशान है।महज केस दर्ज करना ही नही बल्कि उसका उद्भेदन की भी आवश्यकता है।