वीरपुर, बेगुसराय:वीरपुर थाना क्षेत्र के बरैपुरा गांव में सैकड़ों वर्षों से स्थापित बरैपुरा बसहा धाम जहां की स्थापित बसहा की प्रतिमा जो अपने आप में एक अपनी अलग पहचान बना चुकी है ग्रामीणों का कहना है कि यहां कई वर्षो से हजारों श्रद्धालु अपने मनोकामना को लेकर यहां आते हैं और उनका मनोकामना पूर्ण भी होती है। हर साल की भांति इस वर्ष भी सैकड़ों कुवांरी कन्याओं के द्वारा बेगुसराय के प्रसिद्ध सिमरिया घाट से कलश में जल भरकर बरैपुरा बसहा धाम पहुंच कर जलाभिषेक करेंगें जिसकी सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है साथ ही उनके मनोरंजन को लेकर ग्रामीणों के द्वारा भक्ती कार्यक्रम को भी रखा गया है जो अपनी सुरीली आवाज से श्रद्धालु के साथ ही दर्शकों को झुमाएंगे। जिसमें झारखंड निवासी मुख्य कलाकार दुर्गा बॉस सहित उनकी पुरी टीम का कार्यक्रम सुबह ग्यारह बजे से रखा गया है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी वीरपुर पुलिस भी मुस्तैद रहेगें।