चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर ,बेगूसराय :तेयाय ओपी पुलिस को दो अलग-अलग कांडों में बड़ी सफलता मिली है इस संबंध में तेयाय ओपी अध्यक्ष चंद्रकांत कुमार ने बताया कि कांड संख्या 135/23 के आरोपी चुरामनचक निवासी यद्दू यादव के पुत्र कंतू यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं।वही कांड संख्या 187/22 में व्यवसाई से 1लाख 8हजार लूटने मामले में फरार चल रहे कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त तेघरा थाना क्षेत्र के बरौनी एक निवासी अर्जुन सिंह के पुत्र विकास कुमार ने तेयाय ओपी पुलिस के दबिश और घर में कुर्की होने के डर से खुद को न्यालय में आत्मसमर्पण कर दिया ।