मोतिहारी से संतोष राउत की रिपोर्ट
मोतिहारी,बिहार : जिले के पताही प्रखंड के देवापुर गांव के समीप मोतिहारी-शिवहर सड़क पर दूसरी बार बाढ़ का पानी चढ गया है। शिवहर- मोतिहारी सड़क पर बागमती नदी का पानी पहुंचने से दो जिलों के बीच का संपर्क टूट गया है। नेपाल के तराई क्षेत्रों सहित बिहार के कई इलाकों में हो रही बारिश से बागमती एवं लालबकेया नदियों के जल स्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। नदी में आयी बाढ़ का पानी शिवहर-मोतिहारी सड़क पर देवापुर से नरकटिया तक दो से तीन फुट बह रहा है। बाढ़ का पानी कच्ची सड़क के रास्ते निकल जिहुली, देवापुर गांव के निचले हिस्से में फैल रहा है। शिवहर- मोतिहारी पथ बाढ़ का पानी चढ़ जाने से इस रास्ते दोनों जिलों का संपर्क भंग हो गया है। बाढ़ के पानी से मोतिहारी के देवापुर जिहुली होकर शिवहर के बेलवा जाने का आवागमन बाधित होने के कारण छोटी बड़ी गाड़ी का परिचालन प्रखंड के जिहुली गोनाही होकर किया जा रहा है। इस प्रकार करीब 15 से 20 किलोमीटर की अधिक दूरी तय करनी पड़ रही है । बागमती एवं लालबकेया नदी के जलस्तर में काफी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। बाढ़ का पानी आस-पास के निचले इलाकों में भी फैलना शुरू हो गया है। इस संबंध में बीडीओ सम्राट जीत ने बताया कि क्षेत्र में पुन: दूसरी बाढ़ का पानी आना शुरू हो चुका है । बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन की टीम स्थानीय स्थल पर पूरी तरह तैयार है। आस पास के लोग सहमे हुए हैं । आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो चुकी है। प्रशासन भी इसको लेकर अलर्ट है।