ऋषभ कुमार की रिपोर्ट
रजौली (नवादा) बिहार-झारखंड सीमा पर स्थित चितरकोली पंचायत अंतर्गत समेकित जांच चौकी पर उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर उत्पाद एसआई पिंटू कुमार द्वारा वाहन जांच के दौरान यात्री बस से 360 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। उत्पाद अधीक्षक अनिल आजाद ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार कि रात्रि से लेकर शनिवार कि अहले सुबह तक उत्पाद विभाग की टीम रजौली चेक-पोस्ट पर झारखंड की ओर से आने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों की सघन जांच कर रही थी। इसी बीच विभिन बसों को जांच के लिए रोका गया।जिसमें से शराब ले जा रहे नवादा जिला के रोह थाना क्षेत्र के मोरमा निवासी उमेश यादव का पुत्र बलवीर कुमार और मिर्जापुर निवासी नंद किशोर साह के पुत्र शैलेश कुमार पास से 750 एमएल का रॉयल स्टैग का 10 बोतल ऑफिसर च्वाइस का 180 एमएल का 350 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वहीं विभिन्न बसों से शराब के नशे में सफर कर रहे 11 शराबी को ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। जांच के दौरान उत्पाद विभाग के एसआई सनी कुमार और एएसआई सतेंद्र सिंह के साथ कई अधिकारी मौजूद थे।