बीडी मंडल की स्मृति में रक्तदान शिविर 15 अगस्त को
जमशेदपुर: सेवानिवृत्त रेलवे लोको पायलट सह रेलवे कोऑपरेटिव सोसाइटी के वरिष्ठ सदस्य स्वर्गीय बीडी मंडल की छठवीं पुण्यतिथि पर 15 अगस्त को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
बागबेड़ा बड़ौदा घाट स्थित रेलवे कोऑपरेटिव सोसाइटी के सहकारिता भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा इस कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो गई है। यहां छठी बार आयोजित होने वाले इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए विभिन्न माध्यमों से लोगों से संपर्क किया जा रहा है। सोसायटी के अध्यक्ष प्रहलाद झा और सचिव संजय शर्मा ने मानव सेवा के इस पुनीत कार्य में अधिक से अधिक लोगों को सहयोग देने की अपील की है।
उन्होंने बड़ौदा घाटक्षेत्र के निवासियों खासकर युवा शक्ति से अनुरोध किया है कि रक्तदान जैसे महान कार्य में वह सक्रिय भूमिका निभाएं।