छात्र जदयू बेगुसराय के द्वारा एलएनएमयू यूनिवर्सिटी के कुलपति का किया गया पुतला दहन
बेगूसराय: छात्र जदयू बेगुसराय के द्वारा एलएनएमयू यूनिवर्सिटी के कुलपति का पुतला दहन और नारेबाजी किया गया कारण कल से पार्ट 1 का परीक्षा सुरु हो रहा है और आज तक 20%छात्र छात्रा का एडमिट कार्ड नही निकल रहा है दुसरी बात एस के महिला कॉलेज के कुछ छात्रा का परीक्षा सेंटर दरभंगा बता रहा है ये सारी समस्या को लेकर पुतला दहन किया गया छात्र जदयू नेता राजीव सिंह पटेल ने कहां आज रात तक सभी छात्रों का एडमिट कार्ड सुधार नही हुआ तो कल से छात्र जदयू के द्वारा महाविद्यालय से लेकर विश्विद्यालय तक उग्र आंदोलन किया जाएगा मौके पर आतिफ और भवानी ने कहा कि एसके महिला कॉलेज के प्राचार्य को आवेदन पत्र दिया गया है रात भर का समय है इसे अपने स्तर से विश्विद्यालय को भेजकर सुधार करवाए नही तो छात्र जदयू उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे मौके पर नीतीश कुमार, जिया प्रवीण, विवेक राज, कुंदन कुमार,md अफसर, पूजा कुमारी, नेहा कुमारी, अफसाना बेगम राहुल कुमार विक्की कुमार इत्यादि सैकड़ों छात्र छात्रा सामिल थे।द्वारा एलएनएमयू यूनिवर्सिटी के कुलपति का पुतला दहन और नारेबाजी किया गया कल से पार्ट 1 का परीक्षा सुरु हो रहा है और आज तक 20%छात्र छात्रा का एडमिट कार्ड नही निकल रहा है दुसरी बात एस के महिला कॉलेज के कुछ छात्रा का परीक्षा सेंटर दरभंगा बता रहा है ये सारी समस्या को लेकर पुतला दहन किया गया छात्र जदयू नेता राजीव सिंह पटेल ने कहां आज रात तक सभी छात्रों का एडमिट कार्ड सुधार नही हुआ तो कल से छात्र जदयू के द्वारा महाविद्यालय से लेकर विश्विद्यालय तक उग्र आंदोलन किया जाएगा मौके पर आतिफ और भवानी ने कहा कि एसके महिला कॉलेज के प्राचार्य को आवेदन पत्र दिया गया है रात भर का समय है इसे अपने स्तर से विश्विद्यालय को भेजकर सुधार करवाए नही तो छात्र जदयू उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे मौके पर नीतीश कुमार, जिया प्रवीण, विवेक राज, कुंदन कुमार, अफसर, पूजा कुमारी, नेहा कुमारी, अफसाना बेगम राहुल कुमार विक्की कुमार इत्यादि सैकड़ों छात्र छात्रा सामिल थे।