02 अपराधी को 01 देशी कट्टा एवं 02 जिन्दा गोली के साथ किया गया गिरफ्तार।
बेगूसराय :बीते दिनों लाखों ओoपीoअन्तर्गत रवि शंकर कुमार एवं सशस्त्र बल लाखों ओपी के द्वारा रात्रि गश्ती किया जा रहा था। रात्रि गस्ती के दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि दो व्यक्ति एन एच टोल प्लाजा होते हुए मस्ती फतेहपुर के तरफ लहराते हुए किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहा है। प्राप्त सूचना को पुलिस कप्तान योगेंद्र कुमार को दिया गया। प्रमोद कुमार ओoपीo गस्ती टीम रवि शंकर कुमार एवं सशस्त्र बल लाखो द्वारा कार्रवाई करते हुए नंदन कुमार उम्र 21 वर्ष पेo बैजू यादव एवं अनुभव अनुराग 19 वर्ष पेo ललन कुमार दास सा मस्तीफतेहपुर थाना- मुफस्सिल लाखों जिला बेगूसराय को एक देशी कट्टा एवं दो जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया।