पीएम मोदी का राजस्थान दौरा : सीकर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया
सीकर: राजस्थान के सीकर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीकर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा हमारी सरकार देश के किसान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। किसान का सामर्थ्य, किसान का परिश्रम, मिट्टी से भी सोना निकाल देता है। इसलिए सरकार देश के किसान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।
मोदी ने कहा प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र पर ही किसानों को बीज भी मिलेगा और खाद भी। इसके अलावा खेती से जुड़े औजारों और दूसरी मशीनें भी इस केंद्र पर मिला करेंगी। ये सेंटर खेती से जुड़ी हर आधुनिक जानकारी किसीनों को देंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को 1.25 लाख पीएमकेएसके समर्पित किया जो किसानों की विभिन्न प्रकार की जरूरतों को पूरा करेंगे और कृषि-इनपुट (उर्वरक, बीज, कीटनाशक और कृषि उपकरण), मिट्टी और बीज के लिए परीक्षण सुविधाएं प्रदान करेंगे; किसानों में जागरूकता पैदा करेंगे।
प्रधानमंत्री ने किसानों के हित में “यूरिया गोल्ड” भी लॉन्च किया । एससीयू भारतीय मिट्टी में सल्फर की कमी को दूर करेगा, जो एक प्रमुख सूक्ष्म पोषक तत्व है। नीम लेपित यूरिया की तुलना में एससीयू में नाइट्रोजन उपयोग दक्षता बेहतर है। इसके अलावा, एससीयू जल प्रदूषण और नमक सूचकांक में कमी सुनिश्चित करेगा, मिट्टी के संघनन से बचाएगा और फसल की गुणवत्ता और पैदावार में सुधार करेगा।