मंझौल :- ओपी परिसर में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित आमलोग भी उपस्थित थे। उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए डीएसपी श्याम किशोर रंजन ने कहा की हम सभी हर वर्ष मोहर्रम का त्यौहार शांतिपूर्ण वातावरण में मनाते आ रहे हैं. उन्होंने आपसी भाईचारे के साथ मोहर्रम पर्व मनाने की अपील की । सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास नहीं करें। मोहर्रम के मौके पर ताजिया मिलन स्थल पर भी शांति व्यवस्था बनाए रखें। उन्होंने कहा कि मोहर्रम पर्व के मौके पर डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। अगर डीजे बजता हुआ पाया जाएगा तो डीजे संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी और डीजे जप्त कर लिया जाएगा। सोशल मीडिया के अफवाहों से बचने की जरूरत है। इससे परहेज करें। नशेड़ियों के विरुद्ध धड़ पकड़ अभियान भी चालू रहेगा। बैठक में अंचलाधिकारी योगेश दास ने कहा कि मोहर्रम कुर्बानी व शहादत की याद दिलाता है। इसे मुसलमान व हिन्दू भाई मिलजुलकर मनाएं। एक दूसरे का सहयोग करें। माहौल को बिगड़ने नहीं दें।
ओपी अध्यक्ष अजीत कुमार ने लोगो से अपील किया कि मोहर्रम में शांति पूर्वक जुलूस निकालना है। आपसी भाईचारा से मोहर्रम मनाना है एक दूसरे से किसी प्रकार का भेदभाव नहीं रखना है। साथ ही डीजे पर पूर्णतः प्रतिबन्ध रहेगा। क्षेत्र में कही भी डीजे नहीं बजाया जाएगा। मुहर्रम में जहां भी डीजे बजाया जाएगा कानूनी कार्रवाई किया जाएगा। इसको लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी हर जगह पुलिस की पैनी नज़र रहेगी। असामाजिक तत्वों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। हुड़दंग मचाने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर सांसद प्रतिनिधि मनोज भारती पूर्व मुखिया अरुण सिंह , कुमार अनिल, मंझौल पंचायत 4 मुखिया राजेश कुमार मंझौल पंचायत एक मुखिया प्रतिनिधि विपिन सिंह छात्र नेता कन्हैया कुमार आलोक कुमार पंचायत समिति सदस्य रामजतन साह , मतलूब भारती मोहम्मद यासीन मोहम्मद मुख्तार नईमुद्दीन मोहम्मद मुस्तफा शमशुल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।