दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
तेघड़ा बेगुसराय: तेघड़ा अनुमंडल के स्टेशन रोड तेघड़ा बाजार में संत पॉल पब्लिक स्कूल के निकट भारत के सबसे बड़े गारमेंट्स स्टोर के रूप में प्रचलित *रिलायंस ट्रेंड्स* शाखा का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, राम चरितमानस संघ बेगूसराय के अध्यक्ष रामबली सिंह, डॉ प्रभात कुमार ( शिशु रोग विशेषज्ञ ) एवं संत पॉल पब्लिक स्कूल तेघड़ा के निर्देशक श्री सुनील कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस कंपनी के शाखा प्रबंधक ने आगत अतिथियों का स्वागत बुके एवं अंगवस्त्र भेंट कर किया। मौके अनुमंडल पदाधिकारी श्री राकेश कुमार ने कहा – इस तरह के गारमेंटस स्टोर का तेघड़ा जैसे ग्रामीण परिवेश में खुलना, तेघड़ा बाजार ही नहीं अपितु इस परिक्षेत्र के समुचित विकास का परिचायक है। साथ ही संत पॉल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक श्री सुनील कुमार सिंह ने कहा – इस गारमेंटस स्टोर के सभी उत्पाद आम लोगों के बजट का है। अत: लोगोँ को इस ओर आकर्षित होना चाहिए। मौके पर रिलायंस ट्रेंड्स के शाखा प्रबंधक ने कहा – इस स्टोर में सभी प्रोडक्ट गुणवत्ता के दृष्टिकोण से उत्कृष्टता के साथ-साथ आम लोगों के बजट के साथ सस्ती भी है। उन्होंने कहा – यहाँ किड्स वियर, लेडीज वियर और मेन्स वियर के सभी उत्पाद सभी प्रकार के रेंज में उपलब्ध है। शाखा प्रबंधक ने कहा कि वे लोगों की सेवा और उनके विश्वास पर खड़े उतरने को संकल्पित हैं। वश ! जरूरत है इस परिक्षेत्र के लोग उन्हे सेवा का मौका दें, और उन्हें यहाँ के आम जन मानस से उम्मीद भी है।