दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
बरौनी ,बेगूसराय: सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार में आयोजित विदाई सह अभिनन्द समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन सोनपुर मंडल रेल कर्मचारी के हित के लिये कार्य करती है उक्त बातें सोनपुर मंडल के पूर्व मंडल रेल प्रबंधक नीलमणी ने कहा की हम अपने कार्य काल मे मण्डल के कर्मचारियों को यूनियन के सहयोग काफी कार्य किया।सभी तपके के लोगो को सहयोग किया गया।
वही नए मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद ने कहा कि कर्मचारियों के समस्यों को तत्परता से निदान किया जायेगा।सभा की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष शिवप्रसाद यादव ने किया।
वही इस कार्यक्रम का नेतृत्व मंडल मंत्री सतीश चंद्र त्रिवेदी ने किया ।तथा अपने संबोधन में अतिथियों का स्वागत किया।ईसीआर के यू के दसों शाखाओं के शाखा मंत्रियों ने बैठक में भाग लिया । वक्ताओं ने पूर्व मंडल रेल प्रबंधक के कार्यकाल का सराहना किया और कहा कि कर्मचारी हित में उनके द्वारा एक से एक फैसला लिया गया।संघ के द्वारा जो भी समस्या उनके संज्ञान में लाया गया उसका त्वरित निष्पादन किया गया। पूर्व मंडल रेल प्रबंधक द्वारा संघ के क्रियाकलापों का भी काफी सराहना किया गया एवं उन्होंने कहा कि ईसीआर के यू सोनपुर मंडल पूरी तरह कर्मचारी के लिए समर्पित है । मंडल मंत्री द्वारा नए मंडल रेल प्रबंधक महोदय का स्वागत किया गया एवं उन्हें पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया गया । मंडल रेल प्रबंधक ने यूनियन को प्रशासन के द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया । संघ के प्रतिनिधियों द्वारा दोनों मंडल रेल प्रबंधक को सोनपुर का प्रतीक चिन्ह गज ग्राह की प्रतिमा, शॉल , बुके एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया ।जिसमें मैकेनिकल शाखा मंत्री जीवानन्द मिश्र ,धीरेंद्र मानी तिवारी,ओडी सोनपुर शाखा मंत्री शैलेंद्र कुमार सिंह , आशुतोष कुमार सिंह, विकास चंद्रपाल , सीताराम लाल ,धर्मेंद्र कुमार ठाकुर ,डिके झा इत्यादि सम्मिलित हुए।