ब्यूरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर ,बेगूसराय : आशा कर्मी लगातार अपनी मांगों के समर्थन में भगवानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में धरना पर बैठे हुए हैं इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक सुरेंद्र मेहता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर पहुंचे और आशा कर्मी के समस्या को सुनने का प्रयास किया इस दौरान आशा कर्मियो ने विधायक को घेर कर अपनी मांग रखी आशा कर्मी अनीता देवी ने बताई कि हम लोगों का प्रमुख मांग है कि 10हजार वेतन दिया जाय और सरकारी कर्मी का दर्जा दिया जाय। आशा कर्मियों की मांग सुनने के बाद विधायक सुरेंद्र मेहता ने कहा कि इन लोगों की मांग वाजिब है इनके मांग का हम समर्थन करते हैं आशा कर्मी 12बजे रात हो या दिन काम करती है लेकिन उनका वाजिब हक नही मिल पाता है आशा कर्मियो को 10हजार वेतन देने एवं राज्य कर्मी की दर्जा देने की मांग सरकार से करते हैं।साथ ही उन्होंने कहा कि नवंबर में विधान सभा खुलेगा तो हम इस मुद्दे को विधान सभा में उठाएंगे। मौके पर चंद्रशीला,अनीता ,रेखा, सबिता,वन्दना,सीमा, रिमू,,रंजना सहित आशा कर्मी उपस्थित थी।