ब्यूरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर, थाना क्षेत्र अंतर्गत मेहदौली गांव में दहेज प्रताड़ना व हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी के घर शनिवार को पुलिस ने कुर्की जब्ती का इश्तेहार चिपकाया है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष प्रतोष कुमार ने बताया कि न्यायालय से इश्तेहार लेने के बाद अपर थाना अध्यक्ष राजीब कुमार सिंह अपने पुलिस बल के साथ मेहदौली गांव पहुंच कर रामबहादुर तांती के पुत्र सिकंदर तांती के घर ढ़ोल बजा कर इश्तेहार चिपकाया. पुलिस के द्वारा आरोपित के घर इश्तेहार चिपकाने के बाद उसके परिजन तथा आसपास के लोगों को उसे न्यायालय में आत्मसमर्पण करने के लिए प्रेरित करने को कहा. थानाध्यक्ष ने बताया कि थाने में दर्ज कांड संख्या 100/22 में मेहदौली निवासी रामबहादुर तांती के पुत्र सिकंदर तांती के विरुद्ध अपने पत्नी को दहेज उत्पीड़न व हत्या करने का आरोप है. उक्त मामले में स्व0 चरित्र तांती के पुत्र रामबहादुर तांती, रामबहादुर तांती की पत्नी सुनीता देवी व पुत्र जितेंद्र तांती भी आरोपित है. सभी आरोपित फरार चल रहा है. जिसे न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तिहार तामिला कराया गया.