वीरपुर, बेगुसराय:निज संवाददाता।वीरपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर पूर्वी वार्ड संख्या 11 निवाशी स्व रामचरित्र चौधरी के करीब 45 वर्षीय पुत्र भिखारी चौधरी को वीरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। जिसकी जानकारी देते हुए वीरपुर थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि भिखारी चौधरी देशी शराब का खरीद बिक्री करता है जिसके सत्यापन के क्रम में वीरपुर के स अ नि विनोद कुमार प्रसाद के द्वारा दो लीटर देशी शराब के साथ चिन्हित कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया जिसके बाद मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई के लिए बेगुसराय न्यायलय भेज दिया गया।