दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
तेघड़ा, बेगूसराय: शुक्रवार की रात्रि को लाइफ लाइन अस्पताल बरौनी के निदेशक डॉ हेमन्त कुमार के निपनिया स्थित मीरा भवन आवास पर चोरों ने फिल्मी स्टाइल में चोरी का अंजाम देने में सफल रहे ।चोरों के गिरोह ने मीरा भवन के प्रथम मंजिल पर डॉ हेमन्त के आवास पर पश्चिम की ओर स्थित पोर्टिको में चढ़ कर किवाड़ को तोड़कर भीतर घुसकर अतिथि गृह मेंरखे सी सी टी भीके डी पी आर को तथा किचन से वाई फाई कैमरा को खोलकर ले गया ।उसकेबाद पूजा घर मे जाकर अलमारी में सेट लॉकर को उखाड़ कर ले भागा।इस तरह चोरों ने किसी भी अन्य सामग्री को नहीं हाथ लगाया।जब तीन बजे रात्रि में डॉक्टर को एक मरीज के हालत का रिपोर्ट आया तब उसका जबाब देकर शौचालय गया।उसी समयडॉ सारिका भी शौचालय जाने के लिये भी उठी तब पूजा घर को खुला देखी तब अपने पति को सूचना दी।देखा कि पूजा घर मे रखा लॉकर गायब है ।उसके बाद पूरे घर मे नजर डोडा कर देखने लगी तब नजर पडा की चोरों ने वाई फाई कैमरा ,तथा सी सी टी वी का डी पी आर भी खोलकर अपने साथ ले गया है।इसकी सूचना अविलम्ब एस पीबेगूसराय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तेघड़ा ,थाना अध्यक्ष फुलबड़िया, को दिया।थाना अध्यक्ष अविलम्ब घटना स्थल पर आकर डॉग स्क्वायड को घटना स्थल पर बुला कर जांच शुरू किया ।लेकिन उसमें कोई सफलता प्राप्त नही हो सका।एस पी ने डाक्टर को फोनकर सूचना दिया की घटना को गभीरता को देखते हुये ए एस आई टीम का गठन कर दिया है ।जल्द ही शातिर गिरोह को पकड़ने में सफलता प्राप्त कर लेगी।चिकित्सक हेमन्त द्वारा अपने आवास को सुरक्षा के लिये पूरी व्यवस्था के बाद भी चोरी करने में सफलता प्राप्त कर लिया।प्राथमिकी के अनुसार लगभग 20 लाख मूल्य के जेवरात तथा नगदी ले जाने में सफल रहे ।साढ़े तीन लाख रुपये नगद ,15 लाख रुपये के जेवरात शामिल हैं।जेवरात में दो सेट डायमंड के ,बाकी सोने के जेवरात है ।घटना के तेघड़ा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, आरझी निरीक्षक तेघड़ा,घटनास्थल पर आकर मुआना कर चुके हैं।थाना अध्यक्ष नवीन कुमार ने चोरी की यह घटना बड़े ही पुलिस के लिये चुनोतीं से भरा है।चिकित्सक को सांत्वना ने के लिये सैकड़ो की संख्या में पहुँचरहे हैं।बताते चलें कि विगत 6 माह के दौरान आधे दर्जन से अधिक जिले में हाई फाई चोरी की घटना घट चुकी है।चोरो की निडरता इस घटना में देखी जा सकती है कि चिकित्सक के सुरक्षा युक्त घर ,एक दर्जन अधिक उच्च झमता युक्त रोशनी व्यवस्था तथा कुत्ता रहते हुये भी रहस्यमय ढंग से चोरी अंजाम देकर पुलिस प्रशासन को चुनौती दी है।