वीरपुर ,बेगुसराय:निज संवाददाता।वीरपुर पुलिस ने शुक्रवार को वीरपुर थाना कांड संख्या 97/23 के नामजद प्रार्थमिक अभियुक्त नगर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 43 निवाशी अरूण कुमार महतों के 22 वर्षीय पुत्र राजन कुमार एवं रामाशीष महतों के 23 वर्षीय पुत्र राजा कुमार व स्व रामजी महतों के 35 वर्षीय पुत्र जगर्रनाथ महतों सभी नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर वार्ड संख्या 43 को गिरफ्तार कर उचित मार्ग रक्षण में जेल भेज दिया गया है। जिसकी जानकारी देते हुए वीरपुर थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया कि अभियुक्त राजन कुमार का वर्तमान पता वीरपुर थाना क्षेत्र के बरैपुरा है जो अपने अन्य साथियों के साथ मोबाइल छींतई का काम करता था जिसको 4 मोबाइल फोन के साथ टेक्निकल अनुसंधान टीम के द्वारा जांच कर गिरफ्तार किया गया है।