ब्यूरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर, बेगूसराय : शुक्रवार को भगवानपुर प्रखंड बाल विकास परियोजना कार्यालय के प्रांगण में एलएस किरण कुमारी डाटा ऑपरेटर मीरा कुमारी एवं प्रखंड समन्वयक रौशन कुमार के स्थानांतरण उपरांत विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी सेविका एवं जनप्रतिनिधियों ने उन्हें बुके चादर माला से सम्मानित कर विदाई दी। वहीं नए डाटा ऑपरेटर गोबिंद कुमार, प्रखंड समन्वयक मौसमी कुमारी का सम्मान किया गया। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीडीपीओ प्रतिमा आचार्य ने कहा कि रौशन कुमार एवं किरण कुमारी और मीरा कुमारी एक परिवार के तरह काम किया खास कर रौशन कुमार एवं किरण कुमारी के स्थांतरण हो जाने से उनका आभाव जरूर खटकेगा, हालांकि स्थांतरण एक सरकारी प्रक्रिया है, जिससे हम सभी कर्मी को गुजरना पड़ता है। वहीं प्रखंड समन्वयक रौशन कुमार ने कहा कि भगवानपुर में एक टीम जैसे काम करने का मौका मिला हमारा प्रयास रहता था की भगवानपुर बाल विकास किसी परियोजना से पीछे नहीं रहे। वही एल एस किरण कुमारी ने कहा कि हम जब तक भगवानपुर में रहे हमे सभी सेविका एवं कर्मी व साथ ही सीडीपीओ मैडम का काफी सहयोग मिला। मौके पर सीडीपीओ प्रतिमा आचार्य, एल एस कृष्ण कुमारी
पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार यादव , पूर्व मुखिया गंगा यादव , पूर्व मुखिया जाहिद अफसर, सीपीआई अंचल मंत्री रामचंद्र पासवान ,कांग्रेस नेता इंद्रदेव राय, बाल विकास परियोजना कार्यालय के प्रधान सहायक मुरली कुमार, डाटा इंट्री ऑपरेट गोबिंद कुमार , प्रखंड समन्वयक मौसम कुमारी, सेविका मंजू वर्णवाल ,अंजली कुमारी ,सजदा प्रवीण,मंजू जयसवाल,संगीता कुमारी,अनीता कुमारी,बबीता कुमारी,काजल कुमारी,इंद्रा कुमारी, सहित सभी सेविका आदि उपस्थित थे।