जमशेदपुर में सुबह 6 बजे से ही वाहन जांच चलाए जाने से आम लोगों को हो रही परेशानी के संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल यातायात डीएसपी से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा
वर्तमान समय में सुबह 6 बजे से ही शहर के विभिन्न चौक चौराहों में वाहन जांच चलाया जा रहा है सुबह के वक्त नौकरी पेशे वाले लोग बच्चों को स्कूल छोड़ने वाले लोगों को इस वाहन जांच से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है एक अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो जाता है उसी बीच चेकिंग से बचकर भाग रहे लोग दुर्घटनाओं को आमंत्रित करते हैं इतना ही नहीं दोपहर के वक्त जब बच्चों के स्कूल की छुट्टी होती है तब भी वाहन जांच के चलते बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद ने कहा कि यातायात डीएसपी को तत्काल इस पर संज्ञान लेने की जरूरत है अन्यथा इस संबंध में जिले के सिटी एसपी से मिलकर शिकायत की जाएगी उन्होंने कहा कि प्रशासन सही काम कर रही है चेकिंग अभियान चलना चाहिए पर जिस समय में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है वह समय उचित नहीं है इसके अलावा प्रशासन कार्रवाई करें इससे किसी को भी कोई आपत्ति नहीं है