दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
तेघड़ा बेगुसराय: अच्छे प्रशासनिक पदाधिकारी को जनता प्यार और सम्मान देने में पीछे नही हटते।वर्तमान बीडीओ राकेश कुमार ने पद ग्रहण करते हुए अपने कार्यकलाप से जनप्रतिनिधियों के दिल जीत लिया। पूर्व बीडीओ की तरह वर्तमान बीडीओ का कार्यकलाप से जनता में काफी हर्ष है। इसी कड़ी में तेघड़ा प्रखंड में नव पदस्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार को प्रखंड काँग्रेस कमिटी तेघड़ा द्वारा फूल माला एवं चादर से सम्मानित किया गया ।मोके पर पूर्व प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र कुमार, राजीव रंजन सिंह, रवि रंजन सिंह, रंधीर मिश्रा, उमेश कुमर , जद यू प्रखंड उपाध्यक्ष राजेश कुमार, अविनाश कुमार, , हरिवंश कुमार, सरोज कुमार पासवान,रामबाबू साह,राजेश कुमार श्रवण,बमबम कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।