बिहार ब्यूरो चीफ चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
पटना ,बिहार :पुलिस उप महानिदेशक मुख्यालय ने एक प्रेस ब्यान जारी कर बताया है कि एटीएस, बिहार के द्वारा एनआईए कांड संख्या RC 31/2022/NIA/DLI में वाछित अभियुक्त याकूब।खान उर्फ सुलतान उर्फ उस्मान की गिरफ्तारी राष्ट्रीय अन्वेषन अभिकरण, एनआईए द्वारा RC-31/2022 / NIA /DLI22.07.2022 धारा 120, 120(बी), 121, 121 (ए), 153 (ए), 153 (बी), 34 भा०द०वी०एवं धारा 13 विधि विरूध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम में वांछित 06 अभियुक्तों कीगिरफ्तारी हेतु बिहार पुलिस से अनुरोध किया गया था ।तत्पश्चात् बिहार पुलिस द्वारा 19.जून.2023 को आतंकवाद
निरोधक दस्ता (ATS), बिहार पटना एंव मोतिहारी पुलिस के सयुंक्त कारवाई मे एनआईए कांड सख्या RC 31/2022 / NIA / DLI में वांछित अभियुक्त याकूब खान उर्फ सुलतान उर्फ उस्मान, पिता मो० अयुब खान, साकिन इमादपत्ती, थाना- चकिया, जिला- मोतिहारी को चकिया थनान्तर्गत उत्तर गोवन्दरा गाँव से गिरफ्तार किया गया । अग्रतर वैधानिक कार्रवाई हेतु उक्त अभियुक्त को एनआईए को सुपुर्द किया जा रहा है।विदित हो कि उक्त कांड के दो अभियुक्तों को पूर्व में एटीएस, बिहार के द्वारा गिरफ्तार कर एनआईए को सुपुर्द किया जा चुका है । वांछित अभियुक्त इरशाद आलम, पिता नईमुद्दीन असारी, पता हरपुनाग, थाना-मेहसी,जिला–पूर्वी चम्पारण को 17.03.2023 को एटीएस के द्वारा हरपुनाग थाना मेहसी जिला पूर्वी चंपारण से गिरफ्तार किया गया था। अभियुक्त मुमताज अंसारी, पे० मो० अनवर हुसैन, साकिन वार्ड न० – 05, हरपुरनाग,थाना मेहसी, जिला- पूर्वी चम्पारण को 19.06.2023 को थाना पेरियापल्लम,जिला – तिरीवल्लूर, जिला तमिलनाडु क्षेत्र से ए०टी०एस०, बिहार, पटना द्वारा स्थानीय पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर एनआईए को सुपूर्द किया गया हैं।