आक्रोश लोगो ने मुख्य पार्षद मुर्दाबाद, नगर प्रशासन मुर्दाबाद, वार्ड पार्षद मुर्दाबाद के लगाए नारे
मेराज आलम की रिपोर्ट
बरौनी सिटी:बारिश का मौसम आते ही नगर परिषद बरौनी क्षेत्र के विभन्न इलाकों में लोगो का जीना मुश्किल बन गया है। नगर परिषद बरौनी के सड़को पर आप नाला का गन्दा पानी जमा रहता हैं। जिसे देखने बाला कोई नगर प्रशासन या वार्ड पार्षद या अन्य कोई पदाधिकरी नही। बताते चले कि नगर परिषद बरौनी वार्ड संख्या 5, वार्ड संख्या 10, वार्ड संख्या 11, वार्ड 16, वार्ड 17 और लगभग वार्ड में बारिश पानी नाले से बाहर निकलकर रोड़ पर जमा रहता है। जिससे लोगो को आने जानें में काफी कठीनाई का सामना करना पड़ता है। वही मगंलवार को वार्ड 11के लोगो ने नगर परिषद बरौनी के लकवाग्रस्त सिस्टम को लेकर हंगामा किया। लोगो ने नगर परिषद बरौनी मुर्दाबाद, नगर प्रशासन मुर्दाबाद, मुख्य पार्षद मुर्दाबाद, वार्ड पार्षद मुर्दाबाद के नारे लगाते दिखे। जब छोटे छोटे बच्चे इस रास्ते से पढाई करने जाते हैं तो उसके पैर में पिल्लु, कीरा लग जाता है। यह एक बीमारी का संकेत देता दिख रहा है। वार्ड 11निवासी किरण देवी ने बताया कि नगर परिषद बरौनी में के कोई भी लोग इस समस्या पर ध्यान नहीं देते और तो और इस समस्या का के बारे में बोला जाता है तो बोलता है इस पर घर बना दिजिए जो उनका सहयोगी हैं। वार्ड 11में जो गढ्डा है उस पर कुछ लोगो के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। हम चाहते है किसी तरह से गंदे पानी को सड़क पर से हटा दिया जाए। वही उसी वार्ड के निवासी मुकेश मेहता ने बताता की इस पर न ही मुख्य पार्षद ध्यान देते हैं और न ही स्थानीय वार्ड पार्षद हम लोग को अब चलना भी मुश्किल हो गया है। सुबह साम छोटे छोटे बच्चे इसी रास्ते में पढ़ाई करने जाता है जिसके पैर पर कीरा पिल्लू लग जाता है। वही लोगो ने बताया कि इस क्षेत्र में तीन तीन वाटर प्लांट चलाता है जिससे हर दिन हजारों लीटर पानी बहाया जाता है जो डायरेक्ट रोड़ पर ही जमा हो जाता हैं।