प्रदीप कुमार नायक की रिपोर्ट
मधुबनी : श्रावण माह की द्वितीय सोमवारी मेला की सफल प्रशासनिक तैयारियों एवं विधिव्यवस्था संधारण को लेकर रविवार की देर शाम से ही मधुबनी डीएम अरविन्द कुमार वर्मा एवं एसपी सुशील कुमार लगातार सभी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है। अपर समाहर्ता नरेश झा,अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी मनीषा कुमारी,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नेहा कुमारी सहित सभी प्रतिनियुक्त वरीय पदाधिकारी एवम दंडाधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद है। सम्पूर्ण जिले में उत्सव , उत्साह एवम शांतिपूर्ण वातावरण में श्रावण सोमवारी पर्व मनाया जा रह। डीएम अरविन्द कुमार वर्मा एवम एसपी सुशील कुमार ने देर रात्रि में बिस्फी मेला क्षेत्र पहुँचकर विधिव्यवस्था सहित प्रशासनिक तैयारियों का भी लिया जायजा। उन्होंने बलहघाट ,भैरवा मंदिर सहित कई स्थानों पर पहुँचकर विधिव्यवस्था का लिया जायजा एवम प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवम पुलिस पदाधिकारियो के प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुँचकर उनकी उपस्थिति का भी जायजा लिया। सीसीटीवी कैमरे एवम वीडियो ग्राफी फुटेज के माध्यम से भी नजर रखी जा रही है। गश्ती दल भी लगातार सक्रिय है। सभी स्थानों पर आवश्यक दवाओं के साथ मेडिकल टीम मुस्तैद है।एसडीआरएफ की टीम श्रावणी मेले को लेकर बलहा घाट , जयनगर, भैरवा सहित महत्वपूर्ण स्थलों पर राहत एवम बचाव कार्य में पूरी तरह मुस्तैद है। जिला नियंत्रण कक्ष पल पल की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है। किसी भी प्रकार की सूचना के लिए जिला नियंत्रण कक्ष आपदा के दूरभाष नंबर 06276-222576 पर करे संपर्क। है।-डीपीआरओ ।*
श्रावण सोमबारी में शान्ति सुरक्षा में जुटा प्रशासन
Previous Articleकावड़ यात्रा का आयोजन किया गया सुबह स्वर्णरे
Next Article आशा,ममता,आशा फेसिलेटर का अनिश्चित कालीन हड़ताल