नावकोठी/बेगूसराय/संवाददाता ।प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डफरपुर पंचायत के राजकीय कृत मध्य विद्यालय छतौना में आम सभा का आयोजन किया गया। इस आमसभा में रसोईया बहाली सहित अन्य मुद्दों को शामिल किया गया था। इसकी अध्यक्षता शिक्षा समिति के अध्यक्ष सुधीर सिंह ने की। इस दौरान तीन रसोईया बहाली हेतु 4 आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें अति पिछड़ा वर्ग से सुनीता देवी पति सिकंदर शर्मा,खुशी देवी पति सुरेंद्र शर्मा और दलित में रूबी देवी पति किशुन रजक को रसोईया के लिए सर्वसम्मति से चुना गया। वहीं आम सभा के दौरान जीर्ण शीर्ण विद्यालय भवन को तोड़ने का निर्णय लिया गया जिसकी सूचना विभागीय अनुमति के लिए भेज दी गई है। विदित हो कि राज्य का पहला जीर्ण शीर्ण अवस्था वाली राजकीयकृत मध्य विद्यालय छतौना है जहां बच्चे की संख्या लगभग 800 है।लेकिन भवन की कमी के कारण बच्चे त्रिपाल टांग कर और चदरा के एस्बेस्टस में पढ़ने को मजबूर हैं।इस विद्यालय में कभी भी बच्चों के साथ भयंकर दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है।इस विद्यालय के भवन की जर्जर स्थिति लगभग 20 वर्षों से बनी हुई है। ग्रामीणों ने इसको लेकर प्रखंड,जिला और राज्य तक प्रयास किया लेकिन सबका प्रयास विफल रहा।क्षेत्र के विधायक सूर्यकांत पासवान इस विद्यालय के लिए विधानसभा में प्रश्न भी उठा चुके हैं लेकिन अभी तक सुधार नहीं हुई है। शिक्षक के अभाव में भी विद्यालय के बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक विपुल कुमार,शिक्षक सरोज कुमार,राजीव रंजन, शिक्षिका मनीषा कुमारी, रेखा कुमारी,कुमारी बुलबुल,पंसस अजीत कुमार,श्रीमोद सिंह, जयप्रकाश सिंह,शिब्रत नारायण सिंह,महेंद्र महतो, इंदु देवी,लीला देवी,डेजी देवी,शोभा देवी,आरती देवी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।