पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक पर एमडीएम के मामले में हुई जांच
संवाददाता- विवेक चौबे
गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित राजकीय कृत जमा दो उच्च विद्यालय कांडी में शुक्रवार को क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी नगर उंटारी क़ैसर राजा, एरिया ऑफिसर रंभा चौबे, बीईईओ कांडी विद्यासागर मेहता ने संयुक्त रूप से आकर विद्यालय के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार पर एमडीएम मामले की जाँच की। जाँच के क्रम में अधिकारियों ने कहा कि शिक्षकों के बीच समन्वय की कमी देखने को मिल रही है, जिस वजह से हर बार शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। उन्होंने सभी शिक्षकों को निर्देशित किया कि समन्वय बना कर शिक्षण कार्य करें ताकि शिक्षण कार्य प्रभावित ना हो। वहीं एमडीएम मामले में अधिकारियों ने कहा कि एमडीएम के राशि की बैंक स्टेटमेंट, कैश बुक व प्रत्येक माह का मासिक रिपोर्ट सभी जाँच के अधीन है। सारे कागजातों के जांच के पश्चात दोषी पाए जाने पर नियमों के अनुसार कार्य किए जायेंगे। एमडीएम जांच से पहले अधिकारी कैसर राजा ने विद्यालय के कक्षा 9वीं व दसवीं का वर्ग कक्षा में जाकर निरीक्षण किया, जिसमें कक्षा 10वीं की गंदगी देखकर भड़क गए व उसके पश्चात छात्र-छात्राओं को कक्षा से अनावश्यक बाहर घूमते देखर नाराजगी व्यक्त करते हुए विद्यालय की प्रभारी को जमकर फटकार लगाया। वहीं कक्षा में बच्चों के मध्य कई महत्वपूर्ण व बेसिक जानकारियों से रू-ब-रू हुए। उसके पश्चात बाहर के बच्चों को अनावश्यक रूप से विद्यालय के खेल के मैदान में मोटरसाइकिल चलाते देख बाहर के अनावश्यक लोगों को स्कूल कैम्पस में प्रवेश वर्जित करने को कहा। साथ ही मना करने के बावजूद भी यदि बाहर के बच्चे अनावश्यक रूप से प्रवेश करें तो उनके ऊपर कानूनी कार्यवाही करने को कहा। मौके पर विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका विद्यानी बखला, पूर्व प्रभारी अरविंद कुमार, प्रखंड प्रमुख सतेंद्र पांडेय, एसएमसी अध्यक्ष अशोक कुमार, संयोजिका ममता देवी, शिक्षक रामप्रसाद पाठक सहित विद्यालय के सभी सहयोगी उपस्थित थे।