दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
तेघड़ा बेगुसराय: विगत रात्री एन एच 28 स्थित मरसेती दुर्गा पेट्रोल पंप पर खड़ी ट्रक से अज्ञात चोरों ने ट्रक से बैटरी की चोरी कर ली। सुबह जब इसकी सूचना मिली तब ट्रक मालिक ने तेघड़ा थाना में आवेदन देकर बताया कि सुलेन्द्र राय पेठ- स्व० रामेश्वर राय ग्राम- मुशहरी पंचायत- गौड़ा-02 वार्ड नं0-04 थाना-तेघड़ा जिला-बेगूसराय का स्थायी निवासी हूँ। मेरी पत्नी विभा देवी के नाम से 10 वक्का ट्रक हैं मैं ही अपने से ट्रक चलाता आ रहा हूँ। प्रत्येक दिन की तरह दिनांक 12.07.2023 को करीब दिन के सुबह 09 बजे मरसैती पेट्रेल पंप पर ट्रक लगाकर मैं अपने घर चला गया दूसरे दिन 13.07.2023 को करीत 09 बजे सुबह अपना ट्रक चालू करने आया तो देखा कि मेरे ट्रक का बैटरी चोरी कर लिया. गया । मेरे ट्रक का रजिस्ट्रेशन नं0-BR09F 9069 चेचिसनं0-MAT42603191K26729 इंजन नं0-8591452090K62803997 बैटरी Type- G.B-100 mfg code. B-23 है। मुझे शक है कि सनोज ताँती पे0 राम विलाल ताँती ग्राम- मरसैती थाना तेघड़ा जिला- बेगूसराय एवं अज्ञात लोगों सहयोग से ऐसा काम किया है क्योंकि पूर्व में भी ऐसी घटना सनोज ताँती चोरी कर ट्रक का पाटपूर्जा खोलकर बेचता है एवं अपने ट्रक में उपयोग करता है। क्योंकि सनोज ताँती भी ट्रक ड्राईवर ह। ग्रामीण ने वताया उस पम्प के निकट हमेशा इस तरह की घटना होती रहती है। पुलिस मामले की दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है।