उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी (DeGS) की मासिक समीक्षात्मक बैठक संपन्न
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) ने विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा के दौरान दिया आवश्यक दिशा निर्देश
आज दिनांक 13 जुलाई 2023 को कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी (DeGS) की मासिक समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।
बैठक में आईआरएडी, कम्युनिटी लाइब्रेरी, एल्डर्स क्लब, कॉमन सर्विस सेंटर, झारसेवा, आधार, स्कूल कास्ट सर्टिफिकेट, यूआईडीएआइ, मोबाइल टॉवर, ODOP, डिजिटल इंडिया वीक, NextGen eHospital सहित एनआईसी द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा हेतु बैठक आहूत की गई।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले के सभी सीएससी केंद्रों में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के ऑनलाइन आवेदन आदि से संबंधित स्थिति की जानकारी ली, साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जो भी कार्य कर रहें हैं उसका प्रतिवेदन हमेशा अद्यतन रखें। सभी प्रज्ञा केन्द्रों का सरकार की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में उचित तरीके से कार्य करने की आवश्यकता है। प्रज्ञा केंद्र में आने वाले लोगों से निर्धारित शुल्क के अतिरिक्त अन्य किसी भी प्रकार के शुल्क नहीं लिए जाएं इसे सुनिश्चित करें।
वहीं उपायुक्त द्वारा समीक्षा के दौरान आयुष्मान भारत योजना के तहत दिए गए लक्ष्य की समीक्षा कर शत प्रतिशत प्राप्ति हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने 0-5 वर्ष आयु वर्ग के आधार कवरेज में अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया साथ ही स्कूल कास्ट सर्टिफिकेट में आपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त बैठक के दौरान उपायुक्त ने अन्य जरूरी बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रधान मांझी, जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री अभय परासर, एलडीएम, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर श्री बिरजू राम, श्री राजीव कुमार, ई मैनेजर श्री सलिल कुमार, श्री उतप्ल दे सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।