ब्यूरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर, बेगूसराय : भगवानपुर प्रखंड स्थित कमला भुवनेश्वर बी.एड.कॉलेज के प्रांगण में बी. एड. के नये सत्र 2023 – 25 का सत्रांरभ बी.एड. कॉलेज के संस्थापक सह अध्यक्ष विनय कुमार सिंह के द्वारा फीता काटकर उदघाटन किया गया। इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होनें कहा कि शिक्षक ही समाज का निर्माता होते हैं।और वे अनुशासन में रहकर एक अच्छे नागरिक बनाने का काम करते हैं छात्र छात्राओं को चाहिए कि शिक्षकों का सम्मान करे और पढ़ाई के समय अपनी और छुपी प्रतिभा को जरूर निखारने का प्रयास करे और अपने लक्ष्य को हासिल करें।वही
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य राजीव रॉय ने बदलते दौर में शिक्षा की
महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि एक अच्छा शिक्षक ही एक स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकता है। उन्होनें ने बताया कि एक शिक्षक पद त्याग, समर्पण, बलिदान एवं सत्यता का प्रतीक है। साथ ही विषय वस्तु की कुछ झलकियां देते हुए दो वर्ष तक अनवरत कठिन परिश्रम कर सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा दी। इस सत्र के उदघाटन में संगीत की शिक्षिका प्रो. सोनम कुमारी एव बी. एड द्वितीय वर्ष के शिक्षक प्रशिक्षुओं ने सरस्वती वंदना एवं अन्य श्रावण माह के गीत गाकर माहौल को संगीतमय बना दिया। इस सत्र के
उद्घाटन कार्यक्रम में शिक्षक कर्मी महेश कुमार पांडे, श्रीमति प्रज्ञा देशमुख, अरविंद,अखिलेश कुमार यादव, रंधीर कुमार, प्रभात कुमार रंजन, नीतिश कुमार, वंदना कुमारी,
एवं अन्य गैर शैक्षिक कर्मी रौशन, अंकेश, अमृतेश व आनंद कुमार ने भाग लिया ।