बिहार ब्यूरो चीफ चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
पटना ,बिहार : पुलिस मुख्यालय पटना में एक प्रेस कान्फ्रेंस कर पुलिस उप महा निदेशक जितेंद्र गंगवार ने बताया कि आप सभी को पूर्व से विदित है पहले भी प्रेस कॉन्फ्रेन्स में आप सभी के साथ यह सूचना साझा की गई है। बिहार पुलिस के सिपाही सम्वर्ग (सामान्य और सशस्त्र ) में विभिन्न जिलों, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की वाहिनियों एवं अन्य इकाईयों में सिपाही पद ( वेतनमान लेबल–3, रुपये 21,700 से 69, 100 ) पर 21,391 पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन सं0- 1 / 2023 जारी किया गया है ।इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया 20.06.2023 से प्रारम्भ हुईहै।ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 20.07.2023 है।राज्य के योग्य युवाओं से अपील है कि अब समय कम बच रह गया है। यदि वे बिहार पुलिस ज्वाइन करके राज्य तथा देश की सेवा करना चाहते है, अपना भविष्य उज्जवल तथा सुखमय
बनाना चाहते है तो निर्धारित तिथि 20.07.2023 के पूर्व आवेदन अवश्य करें।वेबसाइटwww.csbc.bih.nic.in पर भर्ती से सम्बन्धित सभी जानकारी उपलब्ध है।