दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
तेघड़ा, ,बेगूसराय: कहीं खुशी तो कहीं गम, नाग पंचमी को लेकर जहां पूरे क्षेत्रों में खुशी छाई रही। अनहोनी को लेकर कुछ परिवार जश्न गम और मातमी माहौल में तब्दील हुआ। पर्व के अवसर पर गंगा स्नान को गए एक 18 वर्षीय युवक गंगा में स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गया जहां सारी खुशियां गम में तब्दील हो गई। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया । मृत युवक की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत पिढ़ौली वार्ड संख्या 5 के रहने वाले छोटन शर्मा के 18 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार उर्फ बिहारी के रूप में की गई है। रोते बिलखते परिजनों ने बताया कि आज सुबह 9: बजे रितेश नाग पंचमी के अवसर पर पिढ़ौली बाबा स्थान गंगा घाट पर स्नान करने के लिए गया था। इसी दौरान गहरे पानी में चला गया। जानकारी के मुताबिक युवक को डूबते देख लोगों ने बचाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन गंगा के उफान और गहराई के चलते पानी में विलीन हो गया। जिससे डूबने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई । स्थानीय लोगों एवं तैराकों के भारी मशक्कत के बाद युवक को गंगा नदी के पानी से मृतक रितेश बिहारी का शव बरामद किया गया । स्थानीय मुखिया अनुराग कुमार सन्नी एवं अन्य लोगों ने तेघड़ा थाना को घटना की सूचना दी मौके पर तेघड़ा थाना के पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया । और आगे की कार्रवाई में जुट गई। बताते चलें कि नाग पंचमी के अवसर पर घर में सभी लोग नाग देवता की पूजन करने में जुटे हुए थे। लेकिन इस मौत की खबर मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। वही घर में खुशी का माहौल गम में तब्दील हो गया। बताया जा रहा है कि मृतक पांच भाई में सबसे छोटा और अविवाहित था। दूसरे प्रदेश में रहकर मजदूरी करता था अपने परिवार में लड़की की शादी में शामिल होने के लिए 1 माह पूर्व गांव आया था। पिता छोटन शर्मा गांव में ही मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते आ रहे हें। जैसे ही पोस्टमार्टम करके लाश घर पर आया पूरे परिवार के साथ गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है। वहीं स्थानीय मुखिया अनुराग कुमार सन्नी, कांग्रेस नेता सरोज पासवान के अलावा स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मृतक परिवार के आश्रितों को श्रमिक को मिलने वाले अनुदान एवं परिवारिक लाभ योजना दिलवाने की मांग की है