छात्र बरामदे पर चटाई बिछाकर पढ़ाई करते हैं।सिर्फ 3 शिक्षक के सहारे चलती है विद्यालय।
मुकेश कुमार की रिपोर्ट
बरौनी,बेगूसराय:संवाददाता। बरौनी प्रखंड के प्रबंध समिति की बैठक में तेघड़ा के विधायक राम रतन सिंह आकर विद्यालय का भी निरीक्षण किया। विद्यालय की क्लास में विद्यार्थी बरामदे पर चटाई बिछाकर पढ़ाई कर रहे थे। प्रधानाचार्य के अनुसार विद्यालय में मात्र 3 शिक्षक कार्यरत है।बैठक में निर्णय लिया गया की शिक्षक के कमी के कारण दो पाली में क्लास लिया जाए। क्योंकि छात्र-छात्रा की संख्या अधिक है और शिक्षक की संख्या मात्र तीन है। विद्यालय की समस्या का प्रधानाचार्य के द्वारा सूचना संबंधित अधिकारियों को दी जाएगी। इस अवसर पर सचिव विद्यानंद राय राय सदस्य सुरेश दास शिक्षिका बबीता प्रधान अधीक्षक योगेंद्र कुमार साहनी दशरथ दास उपस्थित थे।