वीरपुर बेगुसराय निज ,संवाददाता।:वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के वीरपुर पूर्वी पंचायत के आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 38 के आगे वर्षो से जल जमाव होते आ रही है कई बार अधिकारियों को लिखित सूचना दिया जा चुका है लेकिन कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया जिसके कारण थोड़ी सी वर्षा होने पर स्विमिंग पुल का मजा बच्चों के साथ साथ पड़ोसी लोगों को आने लगता है। जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने अब प्रखंड प्रमुख मीणा देवी से गुहार लगाया दर्जनों ग्रामीण बुद्धिजीवियों ने हस्ताक्षर युक्त आवदेन वीरपुर प्रखंड प्रमुख मीणा देवी से मिलकर दिया है जिसमें इस जलजमाव से निजात दिलाने के लिए गुहार लगाया है। जिसकी जानकारी देते हुए राकेश कुमार ने बताया कि आवदेन के आलोक में प्रमुख साहिबा ने सकारात्मक पहल करने की बात कही है। अब देखना ये होगा कि कब तक निजात मिल पाएगी।